बेटी बचाओ के सन्देश के साथ निकाली कलश शोभा यात्रा
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : महिला एंव बाल विकास विभाग फर्रुखनगर के सौजन्य से गांव महचाना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंर्तगत जागरुकता अभियान के तहत कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
इस मौके पर आंगनवाडी सर्कल सुपरवाइजर रेखा देवी , सतबीर सिंह ने ग्रामीणों को जागरुकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि लडकिया ही समाज को आगे बढ़ाती है ,देश के भविष्य छोटे बच्चों में संस्कार डालती है। बेटियों के बिना धरती विरान है। बेटियां कायनात की वह अदभुत कृति है जिससे पूरी कायनात शोभाएमान होती है। बेटियों की किलकारी जिस आंगन में गूंजती या जिस आंगन में बेटियों के चरण कमल पडते वह घर किसी देवालय से कम नहीं है। सरकार ने बेटियों के गिरते अनुपात, शिक्षा, संस्कार, सुरक्षा के लिए अनेकों योजनाओं को लागु किया हुआ है। उसी का परिणाम है कि आज बेटियों को हर क्षेत्र में बराबरी का हक दिया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों ने कहा कि वह बेटी या बेटों में फर्क ना करके उनके उज्जवल भविष्य पर ध्यान दे। इस मौके पर सुनीता, राज दुलारी, राजबाला आदि मौजूद थे।