रेवाड़ी-झज्जर सड़क मार्ग की हालत खस्ता

रेवाड़ी : शहर के झज्जर चौक से रेलवे ओवरब्रिज पार करते हुए गांव गोकलगढ़ , लिसाना , बीकानेर के रास्ते नेशनल हाईवे नंबर 71 को मिलाने वाली रेवाड़ी-झज्जर-रोहतक मुख्य सड़क की अत्यंत खस्ता हालत सहित उसकी लाईट व्यवस्था तथा बारिश के पानी निकासी में जल्द सुधार को लेकर राष्ट्रीय सामाजिक संगठन लोक सेवा मंच ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है ।
जनहित में सक्रिय राष्ट्रीय प्रगतिशील विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक प्रधान लोक सेवा मंच ने कहा कि लंबे अरसे से उक्त सड़क की हालत लगातार बदतर होती चली आ रही है । इस सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन अनेक छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं । यहां से होकर निकलने में लोगों और वाहनों को बहुत दिक्कतें आती हैं । यह रेवाड़ी शहर को कोसली, झज्जर, पटौदी, रोहतक सहित सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है , जिस पर दिन रात लोगों और वाहनों का आना जाना लगा रहता है । मगर सड़क की खस्ता हालत के कारण धूल के गुब्बार और सड़क की रोड़ियां उखड़कर दूर तक छिटकना आम बात हो गई है । इन हालातों के कारण इस सड़क के किनारे स्थित दुकानों में लोगों का बैठना और घरों में रहना तक बहुत मुहाल हो रहा है ।
स्थानीय निवासी अमीर सिंह यादव , रजनीश शर्मा , पवन कुमार , हर्ष वशिष्ठ ने कहा कि इस सड़क पर दर्जनों सरकारी व प्राइवेट स्कूल-कॉलेज , पेट्रोल पंप , बिजली बोर्ड सहित सैकड़ों गांवों और शहरों की ओर आना- जाना लगा रहता है । मगर पिछले काफी अरसे से इस सड़क की जर्जर हालत , लाइट व्यवस्था तथा बारिश के पानी निकासी की सुनवाई न होने से उन्हें बहुत दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *