बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने का दिया सन्देश
गुरुग्राम : बेटियों को समर्पित यह दिन उनकी तारीफ़ और सम्मान करने के लिए केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल ने ऑनलाइन डॉटर्स डे मनाया। यह हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है। इसका मुख्य मकसद लोगों को बेटियों के प्रति सम्मान और स्नेह के लिए जागरुक करना है। यह दिन बेटियों को समर्पित होता है।
स्कूल की छात्राओं के लिए स्पेशल ऑनलाइन सेशन का आयोजन किया गया जिसमे भारत की प्रसिद्ध और लोकप्रिय स्त्रियों के जीवन के बारे बताया और सिख लेने को कहा गया। अध्यापकों ने छात्राओं को अपने सपनो को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करने को कहा और अपनी कठिनायों का डट कर सामने करने की शिक्षा दी।
केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कामराह ने कहा की किसी भी क्षेत्र में चाहे वह अंतरिक्ष हो या ओलंपिक्स लड़कियों ने अपने देश और परिवार का नाम रोशन किया। केआईआईटी के सभी सदस्यों का एहि प्रयास रहता है की किस तरह हम अपनी बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाए।