सबका साथ-सबका विकास और लोगों के विश्वास से मेरी जीत पक्की : रमा रानी राठी
-नगर निगम वार्ड 34 के उप चुनाव में रमा रानी राठी की सभाओं में उमड़ रही भीड़
-पूर्व पार्षद स्वर्गीय श्री राठी के प्रति सहानुभूति और उनके कार्यों ने आसान की श्रीमती राठी की राह
गुरुग्राम: नगर निगम वार्ड 34 में हो रहे उनचुनावों में भाजपा प्रत्याशी रमा रानी राठी के पक्ष में एकतरफा माहौल बन गया है । रविवार को मारुती विहार में मारुती विहार मैनेजिंग कमेटी और भाजपा नेता अनिल यादव की ओर से आयोजित कार्यक्रम ने देखते ही देखते एक विशाल जनसभा का रूप ले लिए जिसमे हज़ारों का जनसैलाब उमड़ पड़ा| भजपा प्रत्याशी रमा रानी राठी ने जहां लोगों के बीच जाकर उनसे हक़ की तरह वोट मांगे वही मतदाता भी उनका मान मन्नौवल करते हुए एक स्वर में उनकी जीत के नारे लगाने लगा | जनसभा के बीच में लोग मंच पर आकर कहने लगे कि स्वर्गीय श्री आरएस राठी के सहयोग ओर समर्पण को जनता भूल नहीं सकती और उन्हें श्रीमती राठी पर पूरा भरोसा है कि वे ही इस क्षेत्र को श्री राठी के पदचिन्हो पर चलकर विकास के नए आयाम मुहैया करा सकती है | लोगों ने श्रीमती राठी को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया ओर एक स्वर में कहा कि श्रीमती राठी की जीत सुनिश्चित हो चुकी है |
मारुती विहार में विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुयी श्रीमती राठी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के साथ ये आप सबका विश्वास है जिसकी बदौलत आज मेरी जीत पक्की हो चुकी है | हमारे द्वारा पिछले साढ़े तीन सालों में कराये गए विकास कार्य किसी से छिपे नहीं है ओर मेरा ये ही प्रयास रहेगा कि आगे भी इस क्षेत्र में विकास की कोई कमी न रहे | जनसभा में उमड़े जन सैलाब से गदगद श्रीमती राठी ने कहा कि उनका अनुभव के साथ कार्यशीलता ओर हर वर्ग के लिए काम करने की भावना आगे भी बनी रहेगी ओर जो विश्वास आप लोगों ने जताया है वे उस पर सौ फीसदी खरा उतरकर भी दिखाएंगे |
इससे पूर्व श्रीमती राठी ने डीएलएफ फेज एक के ए ब्लॉक के एक्सटेंशन पार्क में आयोजित सभा में कहा कि वह स्वयं 2011 से 2017 तक पार्षद रही है और नगर निगम से कार्य करवाने का पूरा अनुभव है। श्रीमती राठी ने डीएलएफ फेज एक के जी ओर ऍफ़ ब्लॉक के साथ सिल्वरोक्स अपार्टमेंट के लोगों से भी संपर्क कर उनसे संवाद किया जिसमे लोगों ने उन्हें पूर्ण बहुमत से जिताने का आश्वासन दिया| एच ब्लॉक के गुरूद्वारे में आयोजित सभा में श्रीमती राठी को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया गया |
उन्होंने दोहराया कि शायद ही ऐसा किसी वार्ड में कोई ऑफिस हो किसी पार्षद का जहां लोग कभी भी जाकर अपनी समस्या का निदान करा सकते है | हमारे ऑफिस में अन्य स्टाफ के अलावा डेडिकेटेड सुपरवाइजर भी है जो मात्र एक फ़ोन कॉल पर ही लोगो के लिए तत्पर रहते है और ये सेवाएं सैदेव जारी रहेगा| श्रीमती राठी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की|
इस दौरान उनके साथ इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी क1कड़, पूर्व सरपंच एवं भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएम शर्मा, वरिष्ठ बीजेपी नेता राज निर्भिक, बीजेपी नेता मुकेश शर्मा, पंकज यादव, महामंत्री मनीष गाडोली, मारूति विहार एसोसिएशन प्रधान जेके शर्मा, धर्मपाल शर्मा, विजय भारद्वाज, सरस्वती विहार हाउसिंग बोर्ड से शिवराज, टूंडा राम, मास्टर राम स्वरूप, नवीन मंडल महामंत्री महिन्द्र यादव समेत सैकड़ों लोग सभा एवं जनसंपर्क अभियान में मौजूद रहे।