पंचतत्व में विलीन हुए बनवारीदास जी महाराज !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : दुंदुराम द्वाराचार्य पीठाधीश्वर बनवारीदास महाराज जी गुडगांव मण्डल बावडा गाँव) का शरीर हुआ पंचतत्व में विलीन हो गया है I उनके अंतिम संस्कार संत समाज के प्रमुख सभी संत तथा भारी तायदाद में ग्रामीणो और सेवको ने हिस्सा लिया और महाराज जी को अंतिम विदाई दी ।
महाराज जी के अंतिम संस्कार में पहुंचे उनके गुरू भाई श्री मंहत मुनीश्वर दास जी,मण्डलेश्वर ईश्वर दास जी (ऋषिकेश मण्डल अध्यक्ष)व गुडगांव मण्डल अध्यक्ष श्री श्री 1008महामण्डलेश्वर सेवादासजी ,अमर दास जी महाराज ,मण्डलेश्वर साधना दास जी (गढी हरसरूर),मण्डलेश्वर धर्मेंद्र दास जी, मंहत मुक्तानंद जी, लम्बरदार राव गजे सिंह, इलाके के तमाम संत मौजुद रहे |
बनवारी दास जी के सादिक शिष्य श्री मंहत अमर दास व बडे बेटे जैकीशन कौशिक ने मुखाग्नी देकर अन्तिम संस्कार की क्रिया सम्पन्न की गयी और महाराज जी की अन्तिम भव्य शोभा यात्रा विधिवत समपन्न हुई | महाराज के दर्शन को यात्रा में भारी जन सैलाब देखने को मिला। श्रद्धालुओं से मन्दिर प्रांगण खचा खच भरा था | महाराज की जन्म भुमि दौलताबाद से भी तमाम परिचित शुभचिंतक व उनके भाई व सबंधित परिवार से बेटा बेटियाँ नाती पोते सभी मौजूद रहे |