जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम स्लम के बच्चों को पढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित !
गुरुग्राम : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने माननीय न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता और श्री एस पी सिंह, ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेर्यरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के दिशानिर्देश अनुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने आज रोटरी क्लब, साउथ सिटी, गुरुग्राम के साथ मिलकर विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर सेक्टर 29 की झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें स्टेशनेरी आइटम्ज़ जैसे किताबें, पेन, क्रेआंज़ वितरित किए। साथ ही में उनके माता पिता को समझाया कि वो अपने बच्चों को पढ़ायें और एक अच्छा नागरिक बनायें। श्री रविंद्र जैन, श्री अनिल आर्य, रोटरीयन और उनके साथियों ने मिलकर सभी माता पिता से प्रण दिलवाया की वो सभी अपने बच्चों को पढ़ाएँगे और कभी मज़दूरी के लिए नहीं भेजेंगे।
इसके साथ ही श्री महेन्द्र कुमार, पारा लीगल वॉलुंटीर ने नवज्योति इंडिया फ़ाउंडेशन की मदद से धुमसपुर झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे बच्चों को कपड़े और मास्क बाँटे और उन्हें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ में उनके माता पिता से प्रण भी दिलवाया की वो सभी अपने बच्चों को पढ़ाएँगे और कभी मज़दूरी के लिए नहीं भेजेंगे।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के पैनल अधिवक्ताओं और पारा लीगल वालंटीर्ज़ ने डिजिटल प्लाट्फ़ोर्म के ज़रिए भी ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक किया कि विश्व बाल श्रम निषेध दिवस बच्चों के विकास पर आधारित और केंद्रित होता है। बाल श्रम की सबसे बड़ी वजह ही गरीबी है। जिससे मजबूर होकर बच्चों को मजदूरी करना पड़ता है। कई बच्चे ऐसे है जो दो वक्त की रोटी के लिए अपने माता-पिता के साथ काम करते है। दुनियाभर में अधिकांश बच्चे ऐसे होते है जो छोटी सी उम्र में तरह तरह के काम करते है। जिस उम्र में बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलना कूदना होता है मजबूरी में उनको अपनी आजीविका के लिए माता-पिता का समर्थन करने के लिए मजदूरी करनी पड़ती है। कोविड-19 महामारी के कारण देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। कोरोना की वजह से कई लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई और इस वजह से कई बच्चों की जिंदगी भी प्रभावित हुई है। ऐसी स्थिति में बहुत से बच्चों को बाल श्रम की ओर धखेला जा सकता है। पिछले दो दशकों में यह पहली बार है कि दुनिया ने इतनी तेजी बाल श्रम बढ़ते देखा है। गरीबी को पूरी तरह मिटाने में अभी और कई साल लगने वाले हैं लेकिन बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर कोशिश कर रहा है।