गुरुग्राम में एक और फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ !

गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने एक और फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यह सेंटर सोहना रोड स्थित स्पेज आइटेक पार्क की 10वीं मंजिल पर चलाया जा रहा था जहाँ से पुलिस ने दोनों संचालकों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों की पहचान सेक्टर-67 इलाके में रहने वाले मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पारामाउंट ट्यूलिप कालोनी निवासी पारस बजाज एवं हरियाणा के हिसार में सेक्टर-10 निवासी रविद्र कुमार के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक साइबर क्राइम इंस्पेक्टर आजाद सिंह को सूचना मिली थी कि सोहना रोड स्पेज आइटेक पार्क की 10वीं मंजिल पर फर्जी काल सेंटर चल रहा है। छापा मारा गया तो सेंटर में आठ युवक काम कर रहे थे। मौके पर ही संचालक भी थे। उनसे लाइसेंस मांगा गया लेकिन नहीं दिखाया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि दोनों की 50-50 फीसद की हिस्सेदारी थी। वे अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करते थे। अमेजन एवं एपल के कस्टमर सपोर्ट के नाम पर झांसा कर पैसे वसूलते थे। इसी साल अप्रैल से सेंटर चला रहे थे। इस काम के लिए दोनों ने एक्स-लाइट कंपनी का डायलर लिया हुआ था। टोल फ्री नंबर से वे काल दीपक नाम के वेंडर से 500 रुपये प्रति काल के हिसाब से खरीदते थे। टोल फ्री नंबर पर आने वाली काल को सेंटर के कर्मचारी सुनते थे। ग्राहकों को 50 से 500 डालर के गिफ्ट वाउचर खरीदवाकर उन गिफ्ट कार्ड का नंबर ले लेते थे।