करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू को मिली भाजपा प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी !
गुरुग्राम : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शुक्रवार को नई टीम घोषित कर दी, जिसमें विभिन्न नेताओं को प्रकोष्ठों में संयोजक व सहसंयोजक के साथ ही मीडिया विभाग में अहम दायित्व सौंपा गया है। इसमें गुरुग्राम को अहमियत देते हुए 12 नेताओं को शामिल किया है, इनमें करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू को प्रदेश प्रवक्ता की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश में 8 प्रवक्ता बनाए गए हैं, जिसमें गुरुग्राम से सूरजपाल अम्मू को शामिल किया है, जबकि सुदश कटारिया को सह प्रवक्ता बनाया है। मीडिया विभाग में पैनलिस्ट की सूची में प्रदेश भर से 13 नेता हैं, जिनमें से 6 गुरुग्राम से हैं। इनमें पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता, पूर्व चेयरमैन जवाहर यादव, रमन मलिक, हुकुम सिंह भाटी, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव व शैलेंद्र पांडेय शामिल हैं।
इनके अतिरिक्त एडवोकेट रजन राठी को विधि प्रकोष्ठ में सह संयोजक, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में सुनील राव को संयोजक, आर्थिक प्रकोष्ठ में रश्मि खेत्रपाल को संयोजक, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ में अनिल यादव को सह-संयोजक व पंचायती राज प्रकोष्ठ में कल्याण सिंह चौहान को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।