फर्रुखनगर मांगे रिंग रोड : जाम से निपटने को तेज किया अभियान !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर इलाके की जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड वक्त की मांग बन चुका है। सरकार को चाहिए की फर्रुखनगर जैसे उभरते शहर को जाम समस्या के निदान के लिए रिंग रोड बनाये। इसके लिए इलाके के लिए लामबंद होने लगे है। क्षेत्र में रिंग रोड की मांग को लेकर अभियान तेज हो गया है।
प्रेम सैनी, लक्की सैनी, गौरव सलुजा, चौधरी सुरेंद्र सिंह छिकारा डा. दिलबाग सिंह, डा. अमित यादव, आदि का कहना है कि फर्रुखनगर एक प्राचीन शहर है। जब हिंदुस्तान के मानचित्र पर गुरुग्राम नाम का कोई जिला नहीं था, तब देश की राजधानी दिल्ली के बाद देहात में केवल नवाब अहमद अली की रियास्त फर्रुखनगर को शहर का दर्जा प्राप्त था। उन्होंने बताया कि दिल्ली, झज्जर, पटौदी आदि की सीमा क्षेत्र से स्टे इस इलाके में आज रोजगार के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली जैसे विभिन्न प्रदेशों से लोग रोजगार के लिए फर्रुखनगर के झज्जर रोड पर स्थित विभिन्न नामी कम्पनियों के वेयर हाउसों में नौकरी करने पहुंच रहे है। केजीपी, केएमपी के अलावा स्टेट हाई, दो दर्जन से अधिक कॉलेज आदि होने के कारण यहां यातायात के संसाधन अधिक हो गए है। जिसके कारण आये दिन जाम के हालात बन रहे है। लोगों को घंटो जाम के बीच गुजारने पड़ रहे है।
जाम के हालात से बचने के लिए लोग फर्रुखनगर शहर गांवों से दूसरे मार्गों से निकलने में ही अपनी भलाई समझने लगे है। उन्होंने बताया कि इलाके के लोगों द्वारा उठाई जा रही रिंग रोड की मांग जाईज है। इसका सभी सर्मथन करते है। इलाके के लोग रिंग रोड बनाने के लिए अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगा रहे है। उम्मीद है की वह जनता को निराश नही करेंगे, और चंडीगढ़ दरबार में भी इस इलाके की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोंडेगे |