गांव पातली में चोरों ने दो घरों से चुराया माल !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव पातली में अज्ञात आधा दर्जन चोरों ने दो घरों में सेंधमारी करके करीब 60 हजार रुपए और लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस ने सूचना के बाद मौके की जांच की और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरों की पहचान के लिए गांव की लगियों और अन्य घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालने शुरु कर दिए है। फुटेज में करीब आधा दर्जन चोर चोरी करके भागते दिखाई दे रहे है। उम्मीद है जल्द ही पुलिस चोरी की घटना को सुलझाने में सफलता हांसिल कर लेगी।
पुलिस को ए बयान में जोगिंद्र पुत्र सोमदत निवासी पातली ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की रात्रि करीब दो बजे अपने कमरों में ताला लगा कर परिवार सहित सो रहे थे। सुबह करीब 4 बजे जब वह अपने पशुओं को चारा डालने के लिए उठे तो कमरों के दरवाजे बाहर से बंद थे। उन्होंने जैसे तैसे करके साथ लगी खिडकी से दरवाजों की कुंडी खोली और कमरों को चेक किया तो अंदर वाले दोनों कमरों के ताले कटे हुए मिले। कमरे में सामान अस्त व्यस्त पडा था। जांच की तो पता चला कि कमरे में रखे 45000 रुपए नगद, एक दो तोला की सोने की चेन, दो हार चांदी, 8 जोडी पाजेब चांदी वजन करीब 500 ग्राम व जरुरी कागजात गायब मिले। वहीं उसके ताऊ राजेंद्र प्रसाद पुत्र मक्खन लाल के मेन गेट का ताला टूटा हुआ और अंदर कमरों के कंडी आदि टूटे हुए थे। उनके घर से अज्ञात चोर 6 जोडी चांदी पाजेब वजन करीब 250 ग्राम, एक जोडी सोने की झुमकी, एक जोडी कुंडल सोना आधा तोला व 24 हजार रुपए नगद चुरा कर ले गए।