राम रहीम से नहीं मिल पाएगी हनीप्रीत, अटेंडेंट कार्ड निरस्त !

गुरुग्राम : हनीप्रीत का अटेंडेंट कार्ड मेदांता प्रबंधन ने रोहतक पुलिस के विरोध के बाद मंगलवार को निरस्त कर दिया है। यौन शोषण के मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे उपचार के लिए मेदांता के नौवीं मंजिल से 15वीं मंजिल पर कमरा नंबर 4421 में रखा गया है। मेदांता अस्पताल प्रबंधन की ओर से उसके सभी तरह के जांच फिर से किए जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसकी दवाइयां शुरू की जाएगी।
राम रहीम का उपचार पीजीआईएमएस के 11 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम कर रही है। जिसकी ओर से सुझाए गए जांच के लिए उसे दो दिन पहले मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां पर टेस्ट के दौरान प्राथमिक जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला था। जिसके चलते उसे नौवीं मंजिल पर कोविड वार्ड में रखा गया था। जेल प्रबंधन की ओर से परिजनों को भेजी जाने वाली सूचना पर हनीप्रीत उसे देखने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंची थी। अस्पताल प्रबंधन की ओर से राम रहीम का अटेंडेंट कार्ड भी 15 जून तक बना दिया गया था। सूचना वायरल होने के बाद उसकी सुरक्षा में एसओपी के तहत आए डीएसपी महम शमसेर सिंह दहिया ने अस्पताल प्रबंधन से सोमवार को आपत्ति जताते हुए जेल प्रबंधन की ओर से मिले पत्र पर अस्पताल प्रबंधन को कहा था कि अगर वह किसी को भी राम रहीम से मिलने की इजाजत देता है तो उसके लिए अस्पताल प्रबंधन जिम्मेवार होगा। उसके बाद मेदांता के लीगल सेल की ओर से लिए गए फैसले के बाद राम रहीम से किसी भी विजटर व अटेंडेंट देने से मना कर दिया गया। इसके बाद हनीप्रीत का कार्ड निरस्त कर दिया गया है।
दूसरी ओर राम रहीम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे रात में ही कोविड वार्ड से हटाकर 15वीं मंजिल पर शिफ्ट किया गया है। उसका उपचार अब गैस्ट्रोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ.अमरेन्द्र पुरी के नेतृत्व में किया जाएगा। डॉक्टरों की टीम ने उसकी पहले की रिपोर्ट को न मानते हुए सभी तरह की जांच दोबारा से कराने का निर्णय लिया है। इस क्रम में आठ बजे से ही उसके खाली पेट की सभी जांच की गई। कुछ जांच अभी बाकी है।