गुरुग्राम में 16000 से अधिक लोगों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज़
-गुरुग्राम में मंगलवार को कोविड-19 के 33 नए केस सामने आए
गुरुग्राम : जिला के लोगों के लिए आज भी अच्छी खबर है । मंगलवार को जिला में 33 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए जबकि कोरोना को हराकर बाउंस बैक करने का यह क्रम लगातार जारी है। इसमें एक अच्छी खबर यह भी है की मंगलवार को जिला में 76 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हो अपने घरों को लौटे।
जिला गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने से जिला वासी निरन्तर राहत की सांस ले रहे है। जिला वासियों को अब यह उम्मीद बंध गई है कि सभी के सहयोग और सतर्कता से वैश्विक महामारी कोराना का प्रकोप जिला में निरन्तर बहुत कम होता नजर आ रहा है। जिला वासियों द्वारा सावधानी बरतने और लॉकडाउन बढने की वजह से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में बड़ी सफलता मिल रही है।
आज मंगलवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार जिला में पिछले 24 घंटे में कोरोना के केवल 33 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना को 76 व्यक्ति हराकर स्वस्थ हुए हैं।
जिला में कुल एक्टिव केस 642 रह गए हैं, जिनमें से 587 होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। अब तक कुल 1557356 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1372696 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 4284 टेस्ट किए गए।
जिला में आज टीकाकरण अभियान के तहत 16000 से अधिक लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। जिला में 15148 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं जबकि 953 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में 782364 डोज दी जा चुकी है।
