निगम पार्षद आरएस राठी के निधन पर शोक जताने पहुंचे जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं किसान नेता राकेश टिकैत !

गुरुग्राम : निगम पार्षद आरएस राठी के निधन से लोग स्तब्ध है और लगातार उनके डीएलएफ फेज एक स्थित निवास स्थान पर शोक जताने और परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे है। मंगलवार को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई गणमान्य लोग पहुंचे। सभी ने दिवंगत श्री राठी के प्रति अपना शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री राठी जैसे कर्मशील लोगों का जाना परिवार ही नहीं समाज के लिये भी एक बड़ी क्षति है। उनके द्वारा जनहित में किये गए कार्य सदैव लोग याद करेंगे ।
किसान नेता राकेश टिकैत ने शोक जताते हुए कहा कि आरएस राठी किसान आंदोलन में काफी सक्रिय रहे और वे एक बेहद साफ छवि के नेता थे। वह गुरुग्राम शहर की एक आवाज के रूप में काम करते थे और हमेशा शहर के हित में बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखते थे। इस दौरान उनके साथ गुरुग्राम किसान मोर्चा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इससे पूर्व आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता ने भी श्री राठी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि श्री राठी लोगों के दिलो में सदैव जीवित रहेंगे।