सड़क हादसे में दंपति की मौत, 2 साल का पोता गंभीर रूप से घायल !

हिसार : एक सड़क हादसे में एक दंपति की मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद 2 साल का पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब ये गोशाला में काम करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में अचानक इनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और इसके बाद संबंधित वाहन चालक उसे लेकर मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ केस दर्ज करके स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतकों की पहचान पास के जिले फतेहाबाद के गांव भोड़ियाखेड़ा निवासी करीब 50 वर्षीय नेकीराम और उसकी पत्नी सुमित्रा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नेकीराम का परिवार पिछले कई साल से हिसार के गांव खेदड़ में स्थित शांतिगिरि गौशाला में मजदूरी (चारा काटने और गायों को डालने का काम) करता आ रहा है। शनिवार शाम को परिवार गोशाला जा रहा था। बाकी सदस्य दूसरे किसी वाहन पर अलग थे तो वहीं नेकीराम और उसकी पत्नी एक बाइक पर थे। इनके साथ 2 साल का पोता भी था।
अग्रोहा से खेदड़ रोड पर अचानक इनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे का पता चलने पर आसपास के ग्रामीणों ने एंबुलेंस को सूचित किया, जिसकी मदद से हादसे के शिकार लोगों को बरवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही दंपति दम तोड़ चुका था। इनके साथ मौजूद बच्चे हाथ और पैर में फ्रैक्चर आया है। रविवार को पुलिस ने मृतक दंपति के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं, वहीं अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।