रोहतक के होटल में पूर्व सैनिक की हत्या, शक की सुई दोस्त पर !
रोहतक : शीला बाईपास के नजदीक कमल कॉलोनी के एक होटल में महम के पूर्व सैनिक 45 वर्षीय सुरेश कुमार की हत्या कर दी गई। महम के वार्ड 14 निवासी सुरेश कुमार इन दिनों गुरुग्राम में बिजली निगम में कार्यरत था। वारदात शनिवार शाम साढ़े 6 बजे के आसपास बाद की है। सुरेश के सिर पर शराब की बोतल से कई वार किए गए हैं।
पुलिस को सुरेश के दोस्त मिताथल निवासी सुनील पर हत्या का शक है। जांच में सामने आया है कि आरोपी सुनील होटल के कमरे में सुरेश की हत्या कर वहां से चला गया था। करीब साढ़े 3 घंटे बाद उसने रात 9:37 बजे होटल संचालक को फोन किया और कहा कि उसका सुरेश से झगड़ा हो गया था। वो कमरे में जाकर उसके दोस्त को संभाल ले।
इसके बाद होटल संचालक जब कमरे में गया तो वहां सुरेश खून से लथपथ बेड से नीचे फर्श पर पड़ा था। उसने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना सिविल लाइन प्रभारी रमेश कुमार, मॉडल टाउन कॉलोनी प्रभारी निकेश अहलावत और एफएसएल प्रभारी डॉ. सरोज दहिया मलिक की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
