विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर ली पर्यावरण सुरक्षा की शपथ !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हैरीटेज सिटी फर्रुखनगर सहित खंड के 46 गांवों में ग्रामीणों , विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने पौधारोपण करके पर्यावरण की सुरक्षा की शपथ ली। वहीं फर्रुखनगर तहसील परिसर में पीपल फॉर एनिमल के सदस्यों ने पौधा रोपण किया। इस मौके पर पीपल फॉर एनिमल संस्था के जिला संरक्षक महाबीर सिंह खेडा खुर्रमपुर , प्रजापति कुम्भकार संघ रजि. के चेयरमैन विनोद डिघलिया, ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि बढ़ती आबादी, घटते वन क्षेत्र का परिणाम कोरोना महामारी में एक आईना साबित हुआ है।
कोरोना संक्रमितों को आक्सीजन की कमी के कारण अमुल्य जीवन से साथ धोने पड़े। इस माहमारी से हम सबकों सिख लेनी चाहिए और पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार को भी चाहिए की पेडों कटाई पर प्रतिबंद लगाए और पेड काटने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाये। ताकि पेडों की कटाई रुक सके। वहीं प्रत्येक देशवासियों को भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करके फिर से वसुंधरा का श्रृंगार करने में अहम योगदान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के चलते मानव ही नहीं वन्य प्राणी भी प्रभावित हो रहे है। ऐसी कई प्रजातियां है जो लुप्त होने के कागार पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था फर्रुखनगर व आसपास के ग्रामीण आंचल में जुलाई माह में विभिन्न प्रजातियों के 5000 पौधा रोपण करने का लक्ष्य लेकर चली है। संस्था के सदस्य ग्रामीणों सहयोग से न केवल पौधा रोपण करेंगे बल्कि उनको वृक्ष का रुप देने तक संरक्षण भी देंगे। ताकि आक्सीजन का लेवल ठीक हो सके और पर्यावरण प्रदूषण का स्तर घटे।
उन्होंने कहा कि एक पेड प्रतिदिन दस व्यक्तियों का ऑक्सीजन देने का कार्य करता है। लेकिन हम निजी स्वार्थ के कारण पेडों की कटाई में लगे है। उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी में आक्सीजन लेवल घटने से हजारों जाने गई है। अगर हम सब अभी से नहीं संभले तो वह दिन दूर नहीं जब पीने के पानी के लिए भी संर्घष करना पड सकता है। इसलिए अभी से ही जल, जंगल और जमीन के संरक्षण के प्रति जागरुक होना पडेगा। इस मौके पर मनोज कुमार झांझरौला खेडा, एडवोकेट धर्मेंद्र यादव, कपिल कुमार, सोनू खोवाल, विनोद यादव, हरीश कुमार सैनी, संदीप प्रजापति, मनोज कुमार, महेश कुमार आदि ने भी पौधारोपण किया।
