रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने युवक को हथकड़ी से बाँध कर पीटा, दोनों बेटों सहित गिरफ्तार !

गुरुग्राम : झाड़सा गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए झगड़े में दो भाइयों के साथ मारपीट करने के आरोपित सेवानिवृत्त सबइंस्पेक्टर प्रेम बाबू व उसके दो बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित सूरज की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने पूर्व पुलिस अधिकारी व उसके दो बेटों पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया था। आरोप है कि प्रेम बाबू ने पीड़ित को पुलिस हथकड़ी से पोल के साथ युवक को बांधकर मारपीट की थी।
झाड़सा गांव में रहने वाले सूरज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वो और उसका भाई विश्वजीत क्रिकेट खेल रहे थे। दूसरी टीम झाड़सा गांव के नवीन की थी। खेल के दौरान नवीन बार-बार उनकी टीम के सदस्यों को गाली दे रहा था। इसी दौरान उनकी नवीन से हाथापाई हो गई। नवीन का पिता प्रेम बाबू और उसका भाई मौके पर आ गए। तीनों ने सूरज व उसके भाई विश्वजीत को पकड़कर बुरी तरह से मारा। मारपीट के दौरान दोनों भाइयों को गंभीर चोट लगी। उनको नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित सूरज को अपराधियों को लगाई जाने वाली हथकड़ी से भी बांध दिया। सवाल यह भी उठ रहा है कि आरोपितों के पास पुलिस की हथकड़ी कहां से आई। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है। पुलिस ने प्रेम बाबू और उसके बेटे विपिन और नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने भी पुलिस को शिकायत दी है। एसीपी सदर अमन यादव पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।