सड़क हादसे में स्कूटी सवार दम्पति की मौत !
गुरुग्राम : राजेंद्र पार्क इलाके में सोमवार देर रात स्कूटी से जा रहे दंपती को एक तेज रफ्तार आई20 कार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पति ने मंगलवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
भीम नगर फेस-तीन के रहने वाले गौरव ने बताया कि उनके पिता सूबे सिंह व मां स्नेहलता दिल्ली की लोधी कॉलोनी में रहते थे। पिता दिल्ली के शास्त्री भवन में डिप्टी डायरेक्टर थे। सोमवार रात मां पिता के साथ स्कूटी पर अपनी बहन से मिलने उसके राजेंद्र पार्क इलाके स्थित निवास पर आए थे। यहां से वापस लौट रहे थे कि दौलताबाद फ्लाईओवर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार आई20 कार ने स्कूटी सवार माता-पिता को टक्कर मार दी। मां स्नेहलता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह पिता सूबे सिंह ने भी दम तोड़ दिया। गौरव की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।