कोरोना से बज गया बाजा : गुरुग्राम में बैंडबाजे वालों की 30 लाख रुपये की बुकिंग रद्द !

गुरुग्राम : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते बैंडबाजे वालों की 30 लाख रुपये की बुकिंग रद्द हो गई हैं। इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। यहीं हाल घोड़ी संचालकों का है। लॉकडाउन के बुरे दौर में घोड़ी के लिए चारे तक का खर्चा नहीं निकाल पा रहे हैं। शहर में 200 से अधिक लोग इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।
बैंडबाजा यूनियम के प्रधान आशीष ने बताया कि 15 अप्रैल से 30 मई की 30 लाख की बुकिंग चार महीने पहले हो चुकी थी। इसमें लगभग 30 लोगों ने बारात की बुकिंग और 20 अन्य कार्यक्रमों की हुई थी। कोरोना और लॉकडाउन की पांबदियों के चलते सभी बुकिंग रद्द हो गई हैं। इस दौरान बुकिंगकर्ता ने फोन कर बुकिंग रद्द करवाने को कह रहे है और अधिकांश अपने पैसे भी वापस ले गए है। उन्होंने बताया कि 200 से अधिक लोग है जो कि इस व्यवसाय से जुड़े है। उनको पहले ही खर्च के लिए रुपये देने पड़ते है। इस कारण पास से भी ज्यादा पैसा खर्चा हो चुका है। इस कारण अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर जल्द हालत नहीं सुधरते हैं, तो मुश्किल खड़ी हो जाएगी।
हरी नगर के अनिल ने बताया कि उनका काफी समय से ही घोड़ी बग्गी का काम है। कोरोना के चलते काम बंद हो गया है। अगर अन्य कोई काम के सोचते हैं, तो वह लॉकडाउन के बंद है। घोड़ियों के चारे तक का खर्चा निकालना मुश्किल हो गया है।