पटौदी में लगाए गए विशेष कैंप में 53 दिव्यांगजनों ने लगवाई वैक्सीन

-जरूरतमंद लोगो को पुलिस एंबुलेंस में पिक एंड ड्राप की सुविधा भी दी गयी
गुरुग्राम : पटौदी स्थित नागरिक अस्पताल में आज दिव्यांगजनो के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसमें 53 दिव्यांगजनों ने वैक्सीन लगवाई। दिव्यांगजनों को वैक्सीनेशन के लिए अपने घर से दूर ना जाना पड़े, इस सोच को लेकर यह विशेष कैंप लगाया गया था। कैंप की खास बात यह रही कि जरूरतमंद दिव्यांगजनों को उनके गांव से पुलिस एंबुलेंस में लाया गया और वैक्सीन लगवाने के बाद वापिस गांवों में ही छोड़ा गया।
सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तहत नित नई पहल कर इस तरह के टीकाकरण शिविर का आयोजन कर रहा है। ड्राइव थ्रु वैक्सीनेशन, ट्रांसजेंडर व कमर्शियल सेक्स वर्कर के लिए लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप इसका प्रमुख उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के निर्धन परिवारों तथा अन्य कमजोर वर्गो के उत्थान पर ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांगजनों की जरूरत को समझते हुए जिला के कई स्थानों पर इस तरह के कैम्प लगाए हैं। सोमवार को पटौदी क्षेत्र के दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैंप वहां के उपमण्डल स्तरीय अस्पताल में लगाया गया था।
डॉ यादव ने कहा पटौदी में आयोजित कैम्प में वैक्सीन की 200 प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमे 53 नागरिकों ने इसका लाभ उठाया। वैक्सीनेशन कैंप में पिक एंड ड्रॉप सुविधा का विकल्प भी रखा गया था। इस सुविधा के तहत जो दिव्यांगजन अस्पताल आने में असमर्थ थे। उन्होंने अस्पताल में संपर्क कर इस सुविधा का लाभ लेकर अपनी पहली डोज लगवाई।
कैम्प में आने वाले दिव्यांगों ने वैक्सीन लगवाने के उपरांत प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि सरकार ने मुख्यधारा के वर्ग के साथ साथ उनकी प्राथमिकताओं का भी ख्याल रखा।