डीएलएफ फेज-तीन से पकडे पक्षियों के शिकारी, जुर्माना देकर छूटे !

गुरुग्राम : वन्य जीव विभाग ने पक्षियों का शिकार करने के आरोप में दोनों युवकों पर छह हजार का जुर्माना लगाया। दोनों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। विभाग ने मरे हुए उल्लू और कबूत्तर के शव को जब्त किया। उसके बाद पूरी प्रक्रिया के तहत सुरक्षित स्थान में दबा दिया।
वन्य जीव विभाग के इंस्पेक्टर राजेश चहल ने बताया कि रविवार शाम को उनको सूचना मिली थी कि दो डीएलएफ फेज-तीन के एफ ब्लॉक में दो युवकों ने उल्लू और कबूत्तर का शिकार किया हुआ है। सूचना मिलते ही मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ की गई। दोनों युवक मूलरूप से झारखंड के रहने वाले है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि उल्लू और कबूत्तर खाने के लिए उनको शिकार किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे अपराध में मामला दर्ज करने और जुर्माना लगाने का प्रावधान है। युवकों से सख्ती से पूछताछ की गई और उसके बाद उनके जुर्माने के बारे में पूछा गया। दोनों युवक जुर्माना देने के लिए राजी हो गए। ऐसे में उन पर नियम अनुसार छह हजार का जुर्माना लगाया और हिदायत देकर छोड़ दिया।