हरियाणा गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष को पाकिस्तान के नंबर से जान से मारने की धमकी !
रतिया : हरियाणा गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष टिब्बा कॉलोनी निवासी विद्यासागर बाघला को पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप से 22 बार कॉल और मैसेज कर जान से मारने की धमकी मिली है। उनके मोबाइल पर आपत्तिजनक तस्वीरें भी भेजी गई हैं। इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विद्यासागर बाघला ने बताया कि शनिवार शाम को उनके फोन पर पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई और उन्हें जान से मारने की धमकियां व गालियां दी गईं। उस दिन शाम से लेकर रात करीब साढ़े 11 बजे तक उनके पास उसी नंबर से 22 बार व्हाट्सएप ऑडियो कॉल और कुछ व्हाट्सएप मैसेज आए, जिनमें उन्हें आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं और गालियां दी गईं। उन्हें जान से मारने की धमकी और अंजाम भुगतने की बात कही गई। इतना ही नहीं व्हाट्सएप पर उन्हें आपत्तिजनक तस्वीरें भी भेजी गई हैं।
बाघला ने उसी रात पुलिस कप्तान को सूचित किया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि गोसेवा आयोग द्वारा पूरे प्रदेश में गो तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ा गया है। उन्हें आशंका है कि धमकी देने वाले के तार इन तस्करों से जुड़े हो सकते हैं।
