हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन को मिली व्हाट्सएप पर धमकी, मामला दर्ज !
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन को व्हाट्सएप पर धमकी देने और उनसे गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर साइबर पुलिस ने सेक्टर-26 थाने में आईटी एक्ट 67 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। चंडीगढ़ सेक्टर-7 निवासी हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने पुलिस को शिकायत दी है कि 21 मई सुबह 10.45 से 11.20 बजे के बीच उनके व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से कई मैसेज आए।
मैसेज में उन्हें धमकी दी गई थी और गालियां लिखी थीं। पुलिस को शिकायत के साथ व्हाट्सएप का स्क्रीनशॉट और उक्त मोबाइल नंबर भी मुहैया करवा दिया। वहीं, साइबर पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के गिरफ्तारी होने के बाद मामला पूरी तरह साफ हो सकेगा।
यहाँ बता दें कि 16 अप्रैल की सुबह सेक्टर-7 स्थित विजयवर्धन की कोठी में घुसने पर एक महिला ने हंगामा किया था। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें काफी रोकने की कोशिश की लेकिन महिला कोठी में जाने को लेकर अड़ी रही। सुरक्षाकर्मियों को धक्का देकर महिला मुख्य गेट पार कर अंदर भी घुस गई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे कोठी के बाहर निकाला था। सेक्टर 26 थाना पुलिस ने हरियाणा के झज्जर की प्रीति सिंह जाखड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
