हरियाणा एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन !
गुरुग्राम : हरियाणा एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगन्नाथ पहाड़िया का बुधवार रात कोरोना से निधन हो गया। 89 साल के पहाड़िया ने गुरुग्राम के अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका गुरुग्राम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वे 2009 से 2014 तक प्रदेश के राज्यपाल रहे। सीएम मनोहर लाल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
