पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर टीम दीपेंद्र ने वितरित की राहत सामग्री !

गुरुग्राम : देश में संचार क्रांति को बढ़ावा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की टीम द्वारा शहर के विभिन्न कोविड सेंटरों व क्षेत्रों में जरुरतमंद लोगों को फेस मास्क, सैनिटाईजर व फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर इंटक के प्रदेशाध्यक्ष अमित यादव, जसविंद्र बिस्ला, युवा जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता मनीष खटाना, अभिषेक यादव व लक्ष्य, चेतन सैनी आदि मौजूद रहे।
युवा जिलाध्यक्ष मनीष खटाना ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भारत को विश्व में एक बड़ी पहचान दिलाने का काम किया। उनकी दूरदर्शिता व बुद्धिमता का ही परिणाम है कि आज देश संचार क्रांति के क्षेत्र में अग्रणी है। उन्होनें देश के विकास के लिए अर्थव्यवस्था के सेक्टर्स को खोला, पावर टू द पीपल के लिए पंचायती राज के लिए विशेष प्रयास, आईटी क्रांति की नींव, युवा पीढ़ी को अत्यधिक बढ़ावे के लिए मतदान की उम्र 18 वर्ष, इनकम और कॉरपोरेट टेक्स घटाकर लाइसेंस सिस्टम सरल करना, कम्प्यूटर ड्रग्स और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों से सरकारी नियंत्रण समाप्त, कस्टम डयूटी घटाकर निवेशकों को बढ़ावा देना, सीमा विवादों को समाप्ति हेतू ज्वाइंट वर्किंग कमेटी के ठोस निर्णय, टेलीकॉम और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मे विशेष ध्यान, सरकारी कर्मचारियों की मेहनत को देखते हुए इनके के लिए सप्ताह मे 5 दिन कार्य, संचार कम्प्यूटर विज्ञान को बढ़ावा हेतू सरकारी बजट बढ़ाना, एमटीएनएल का गठन, शिक्षा को बराबरी का स्थान, महिलाओं के लिए कई योजनाएं,गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम, कृषि की प्रगति के लिए कई योजनाएं आदि कर किसानों, गरीबों,महिलाओं और युवा शक्ति को अत्यधिक बढ़ावा दिया। खटाना ने कहा कि वह समझते थे कि देश का विकास देश के किसानों-गरीबों-मजदूरों-महिलाओं और युवाओं मे जागरूकता लाने से ही होगा। उन्होंने कहा कि यदि देश का किसान कमजोर होगा तो देश अपनी आत्मनिर्भरता खो देता। इसलिए किसानों को मजबूत बनाया गया। युवाओं को रोजगार देने के लिए जवाहर योजना लागू करना।
मनीष खटाना ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा किए गए कार्यों को देश कभी नहीं भुला पाएगा। देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही देश व समाज का भला हो सकता है। मनीष खटाना ने कहा कि कोविड काल में टीम दीपेंद्र जनसेवा में जुटी हुई है। जरुरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। ऑक्सीजन, बैड, दवाईयां, ऑक्सीमीटर आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं।