आसिफ हत्याकांड में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा : उपायुक्त
नूंह : उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा व पुलिस अधीक्षक ने आज खंड इंडरी के गांव खेड़ा-खलीलपुर मृतक आसिफ के घर जाकर उनके परिजनो व ग्रामवासियों से मुलाकात की। उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा 6 आरोपियों को पकड़ लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि कोई भी अपराधी इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा। 6 आरोपियों को पकड़ लिया गया है और बाकियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने डीएसपी हेड क्वार्टर के नेतृत्व में बाकी अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया हुआ है।जिसमें साईबर सैल इंचार्ज व सीआई इंचार्ज व अन्य पुलिस अधिकारियों शामिल है।
इससे पहले उपायुक्त जिला पुलिस अधीक्षक के साथ मृतक के परिवार और गांव के प्रबुद्ध जनों से भी मिल कर आए इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह हम सब का कर्तव्य है कि सामाजिक ताना-बाना हमारे इलाके में बना रहे और हम सब मिलकर यह कोशिश करें कि दोषी बख्शे ना जाएं और पीड़ित को न्याय मिल सके।
पुलिस अधीक्षक ने भी बताया कि परिवार की तरफ से कुल 14 लोगों के नाम दिए गए थे जिनमें से 6 लोगों को पकड़ लिया गया है। इसके अलावा समाज में किसी तरीके की कोई गलत गतिविधि ना हो इसके लिए ग्राम स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक पर नजर रखी जा रही है।
