गुरुग्राम में ब्लैक फंगस इंफेक्शन से गई महिला की जान !
गुरुग्राम : ब्लैक फंगस इंफेक्शन (म्यूकरमाइकोसिस) को लेकर जिला स्तर पर भले ही अब तक कोई ठोस कदम न उठाए जा रहे हों लेकिन जिले में इसका प्रकोप अब बढ़ने लगा है। इसी क्रम में फोर्टिस अस्पताल में इलाज के लिए आई एक महिला की म्यूकरमाइकोसिस से मौत हो गई है। मूलरूप से राजस्थान के अलवर निवासी महिला की हालत गंभीर होने पर उनको रविवार को ही फोर्टिस अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। मालूम हो कि ब्लैक फंगस इंफेक्शन के मरीजों के इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल में अलग से एक सेंटर ही खोल दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरने की मुख्य वजह कार्डिअक अरेस्ट रही।
ब्लैक फंगस इंफेक्शन के बारे में बातचीत करते हुए सीएम ने रविवार को दावा किया था कि प्रदेश में अब तक करीब 70 मरीज आए हैं लेकिन कथित तौर पर जिले के निजी अस्पतालों में ही इसके करीब 40 से ज्यादा संक्रमित आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से अधिकांश अन्य राज्यों के भी हैं, जिसको देखते हुए सीएम के दावे को खारिज भी नहीं किया जा सकता है।
अकेले फोर्टिस अस्पताल में ही अब तक दो दर्जन से ज्यादा मरीज आ चुके हैं, जिसमें कई संक्रमितों का सफल इलाज भी किया जा चुका है। म्यूकरमाइकोसिस को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है। सिर्फ निजी अस्पतालों को मरीजों की जानकारी देने की बात कही गई है। हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को ही ब्लैक फंगस इंफेक्शन से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश में 4 सेंटर खोलने की बात कही थी। इसमें से एक गुुरुग्राम के एसजीटी मेडिकल कॉलेज में खोला जाएगा। अभी तक जिला स्वास्थ्य विभाग के पास औपचारिक तौर पर ब्लैक फंगस इंफेक्शन से पीड़ित एक भी संक्रमित की जानकारी नहीं है।
