जनाब ये सरकार है ! इन पर लागू नहीं होता नियम-कानून !

गुरुग्राम : मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को हिसार, पानीपत और गुड़गांव में कोविड अस्पतालों का उद्घाटन करने पहुंचे। उनके कार्यक्रमों में काफी भीड़ जुटी। हालांकि, लॉकडाउन के तहत सरकार ने हर तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा रखी है। बारात पर भी पाबंदी है। शादी और अंत्येष्टि में भी 11 लोग ही जा सकते हैं लेकिन सीएम साहब के साथ पूरा अमला जुटा रहा।
प्रदेश को कोरोना के संकट से उबारने के लिए बहुत से लोग अपने काम-धंधे भी बंद करके बैठे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये उद्घाटन ऑनलाइन नहीं किए जा सकते थे। अगर फिजिकल उद्घाटन करना था तो भीड़ को तो जुटने से रोका ही जा सकता था। सीएम के जिन कार्यक्रमों में नियम टूटे उनमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व राव इंद्रजीत, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, मंत्री अनूप धानक और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भी शामिल थे।
3 मई को लॉकडाउन की घोषणा के वक्त जारी आदेश के क्रमांक 16 के पार्ट C में लिखा है कि प्रदेश में हर तरह के कार्यक्रमों पर पाबंदी रहेगी। डीसी की मंजूरी से ही ये हो सकेंगे लेकिन प्रदेश के मुखिया बे रोकटोक फीता काटने में व्यस्त है और भीड़भाड़ में लोगों का अभिवादन ले रहे है।