अंबाला के बलदेव नगर में रहती थी भोपाल में पूर्व मंत्री के घर आत्महत्या करने वाली सोनिया : सोनिया ने पहले पति छोड़ा, दूसरे ने सोनिया को छोड़ दिया था !
अम्बाला : मध्यप्रदेश सरकार में वन मंत्री रहे उमंग सिंघार के बंगले पर फांसी लगाने वाली उनकी महिला मित्र सोनिया भरद्वाज हरियाणा के अंबाला से ताल्लुक रखती थी जिसके जीवन की कहानी बड़ी दिलचस्प है। परिचितों के मुताबिक पहले पति को छोड़कर उसने दूसरी शादी की थी, लेकिन कुछ दिन बाद वह रिश्ता भी टूट गया था।
मिली जानकारी के अनुसार 39 साल की सोनिया भारद्वाज नामक यह महिला अंबाला के बलदेव नगर इलाके के सेठी एन्क्लेव में अपनी मां के साथ रहती थी। जांच-पड़ताल में पता चला है कि सोनिया और सिंघार की मुलाकात कुछ दिन पहले Shadi.com के जरिए दिल्ली में हुई थी। जल्द ही दोनों करने वाले थे शादी और अभी तक दबाव की कोई बात सामने नहीं आई है।
अंबाला में वह अपनी मां के साथ रहती थी। घर में सिर्फ उसका भानजा (बहन का बेटा) दीपांशु ही मौजूद था। उसने बताया कि भोपाल से मौसी की मौत की खबर मिलने के बाद रात में ही वह अपनी नानी और मौसेरे भाई (सोनिया के बेटे) आर्यन को ट्रेन में चढ़ाकर आया है। आर्यन शिमला में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है, जिसे पति के साथ अनबन के बावजूद सोनिया खुद ही पढ़ा रही थी।
परिचितों के मुताबिक बताया जाता है कि सोनिया ने पहले पहले पति संजीव को छोड़कर एक बंगाली से दूसरी शादी की थी। शादी के बाद वह भी छोड़ भाग गया। दूसरी शादी टूटने के बाद सोनिया यहां लैक्मे में काम करती थी। कुछ महीने पहले इमिग्रेशन की जॉब छोड़कर भोपाल एक मार्केटिंग कंपनी में काम के सिलसिले में चली गई। अब सुनने में आया कि वह भोपाल में कांग्रेस नेता उमंग सिंघार की महिला मित्र थी। परिवार के करीबियों के मुताबिक सोनिया को स्लिम-ट्रिम दिखने का जितना शौक था, वहीं बहुत बड़े ख्वाब रखती भी थी। सोनिया के साथ जिम करने वाले एक करीबी की मानें तो वह बेटे को बहुत प्यार करती थी।
