गैंग रेप की सूचना पर पुलिस को दौड़ाया, बाद में कोर्ट में मुकर गई युवती !

गुरुग्राम : गुरुग्राम में अपनी सहेली के पास दिल्ली से पहुंची युवती अपने दो दाेस्तों के साथ पटौदी इलाके में बाइक से मीट खरीदने गई जिसका स्कार्पियो सवार तीन युवकों ने अपहरण कर उसके दोनों दोस्तों को कार में बंधक बना लिया। रास्ते में सुनसान जगह पर कार सवार युवकों ने न केवल युवती के दोस्तों की पिटाई की बल्कि युवती के साथ दुष्कर्म भी किया। आरोप यह भी है कि युवकों ने युवती के दाेस्तों को भी दुष्कर्म करने के लिए मजबूर किया। वीडियो भी बनाने की बात सामने आ रही है। इसके बाद बाइक एवं उनके मोबाइल छीनकर सभी फरार हो गए।
मजे की बात ये है कि सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच करा कर मामला दर्ज कर लिया लेकिन पीड़िता कोर्ट में जाते ही अपने दावे से मुकर गई | अब पुलिस मामले की असलियत खोजने में जुटी है |
बताया जाता है कि युवती दिल्ली मेें रहकर एक निजी कंपनी में काम करती है। ईद की छुट्टी मनाने के लिए अपनी सहेली के पास पहुंची थी।