कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन कर इस महामारी में समझनी होगी जिम्मेदारी : केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर
-अम्बाह, पोरसा, जौरा सबलगढ़ में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
-अम्बाह और सबलगढ़ के लिये सिटी स्केन मशीन की घोषणा
-मुरैना में दो और ऑक्सीजन प्लांट होंगे तैयार
मुरैना : केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि कोरोना प्रोटोकाॅल का जनप्रतिनिधि, जनता सभी को करना चाहिये। यह कोरोनाकाल एक महामारी है, इसमें सभी को अपनी जिम्मेदारी समझकर नियमों का पालन करना चाहिये। तभी हम इस कोरोना से पीछे छुड़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो आवश्यक होगा, उसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुये कहा है कि मुरैना जिले के अन्तर्गत जिला मुख्यालय मुरैना में एक प्लांट तो पूर्व से लगा हुआ है, दो प्लांट और लगायें जायेंगे। इसके अलावा अम्बाह, पोरसा, जौरा, सबलगढ़ में शीघ्र आॅक्सीजन प्लांट लगायें जायेंगे। जिसमें दो आॅक्सीजन प्लांट पीएम केयर फंड से होंगे और 3 आॅक्सीजन प्लांट औद्यौगिक इकाई संस्थाओं के सहयोग से स्थापित किये जायेंगे। जो 60-60 मरीजों के हिसाब से बनकर तैयार होंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि अम्बाह और सबलगढ़ के लिये सिटी स्केन मशीन लगाई जायेंगी, जिससे लोंगो को स्वास्थ्य सुविधायें उन्हें ब्लाॅक स्तर पर मिले, इसके लिये उन्हें जिले के लिये भाग दौड़ न करनी पड़े। यह बात उन्होंने सर्किट हाउस मुरैना पर शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुये कही। इस अवसर पर जौरा विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम श्री आरएस बाकना, तहसीलदार श्री अजय शर्मा सहित मीडिया प्रतिनिधि तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रशासन किल कोरोना अभियान-3 जिले में संचालित कर रहा है। इसमें जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व बनता है कि वे कोविड के महत्वपूर्ण अभियान में सहभागिता निभायें। जो लोग अपना टेस्ट नहीं करा रहे है, जो लोग घरों में छिपकर सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार की जांच कराने में डर रहे है या वैक्सीनेशन नहीं करा रहे है। उन लोंगो को प्रेरित करें और उन्हें घर से वाहर निकलकर इस प्रकार की जांचे कराने के लिये प्रेरित करें। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि इस समय स्वास्थ्य वर्कर ही आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये भर्ती के लिये कलेक्टरों को अधिकार दिये है, जो भी पैरामेडीकल आना चाहते है, वे अपनी सहमति दे सकते है। रही बात दवाईयां उपलब्ध कराने की, जिसे शासन स्तर से पूरे प्रयास किये जा रहे है। केन्द्र एवं राज्य सरकार इस जिम्मेदारी को निष्ठता के साथ निभा रही है। वैक्सीनेशन और बढ़े, हम सभी प्रयासरत है। केन्द्र व राज्य सरकार ने प्रोटोकाॅल बढ़ा दिया है। निश्चित रूप से सभी को वैक्सीन मिलेगी, सभी को वैक्सीन लगेगी। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर संचालित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी किया।
