दुखद : निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के छोटे भाई संदीप जांघु का कोरोना से निधन !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के छोटे भाई संदीप जांघु का विश्वव्श्यापी कोरोना महामारी से देहांत हो गया है। उनके देहांत का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई। क्षेत्रवासियों ने उनके देहांत पर भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शोक प्रकट करने वालों में पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता, पूर्व विधायक रामबीर सिंह, पूर्व चेयरमैन राव मानसिंह, जिला परिषद के चेयरमैन संजीव राव, जिला पार्षद राव विजय पाल संटी, राजबीर शर्मा सैहदपुर, पूर्व नगर पार्षद नीरु शर्मा, अधिवक्ता संदीप यादव, सरपंच धर्मपाल गुरावलिया, समाजसेवी अशोक बंसल, संजु यादव मुबारिकपुर, विजय सैनी प्रधान, कृष्ण पंडित पातली, फूलचंद जैन फर्रुखनगर, पवन उर्फ काले सैनी पहलवान, विनोद डिघलिया, पार्षद कप्तान शर्मा, पार्षद मुरारी लाल सैनी , थानेदार बाबुलाल फर्रुखनगर, राजीव सहरावत, आनंद सिंह सहरावत सैहदपुर, सतपाल ठेकेदार पातली आदि ने कहा कि संदीप जांगु ने अपने भाई के राजनीतिक सफर को सफल बनाने में अहम किरदार निभाया और गरीब गुरबों की सेवार्थ हमेशा तत्पर रहे ।
उनके ही मार्ग दर्शन में हल्का बादशाहपुर ही नहीं बल्कि अन्य इलाकों में भी गरीबों की खूब मदद की। जिसके लिए जांघू परिवार पूरे हरियाणा में अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है। गत एक पखवाडे से वह कोरोना संक्रमण के चलते बीमार चल रहे है। लेकिन कोरोना संक्रमण से जंग नहीं जीत पाये और इस दुनिया को अनविदा कह गए। संदीप जागू जैसे समाजसेवी बहुत कम ही मिलते है। उनके देहांत से इलाके को भारी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दु:ख की घडी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
