सरपंच पति व दो भतीजों के खिलाफ एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव पातली की सरपंच मुकेश देवी के पति सतबीर धनखड व दो भतीजों के खिलाफ थाना फर्रुखनगर पुलिस ने गांव पातली निवासी सुरेश वाल्मीकि की शिकायत पर एससी एक्ट व आईपीसी की धारा 323 आदि के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। शिकायतकर्ता सुरेश का आरोप है कि सरपंच पति ने ने केवल जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया बल्कि उसके घर पथराव भी किया। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। पुलिस सरपंच पति व उसके दोनों भतीजों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पुलिस को दिए बयान सुरेश कुमार पुत्र रामकिशन वाल्मीकि निवासी पातली ने बताया कि 10 मई 2021 देर रात्रि करीब साढे 9 बजे सरपंच मुकेश देवी के पति सतबीर सिंह पुत्र बलबीर उर्फ लोटन व मोहित, योगेश उसके घर आये जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे। उन्होंने उसे मां बहन , बेटी की गालियां दी और मेरी पुत्र वधु को तसले से मारा और घर में ईंट, रोडों की बौछार कर दी। उसने डर के मारे अपने परिवार सहित कमरे में बंद कर लिया। वह तीनों जाते जाते कहने लगे की अपने बेटे मनीष को घर से बाहर निकालों कुल्हाडी से काट देंगे। वह तीनों करीब 10 मिनट तक जाति सूचक गालिया देते रहे। इससे पहले भी सरपंच के परिजन इस प्रकार की वारदात कर चुके है। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रुम में सूचना दी और सरपंच पति व उसके दों भतीजे मौके से फरार हो गए।