कोरोना महामारी में बिना वैक्सीनेशन और उचित प्रशिक्षण के अध्यापकों से फ्रंट लाइन वर्कर का काम लेकर मौत के मुंह मे ना धकेले सरकार : सतपाल सिन्धु

गुरुग्राम : हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) राज्यप्रधान सतपाल सिंधू ने प्राध्यापकों की डयूटी बिना वैक्सीनशन औऱ उचित प्रशिक्षण के अग्रणी पंक्ति में लगाए जाने पर सभी 22 हसला जिला प्रधानों के साथ ज़ूम एप्प पर वर्चुअल मीटिंग में चर्चा की। सतपाल सिन्धु ने बताया कि पिछले साल भी कोविड महामारी में अध्यापकों ने बना जोखिम की परवाह किए सरकार द्वारा दी गई डयूटियों की बढ़ चढ़कर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया और साथ ही शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी आमदनी से 13 करोड़ के लगभग फंड भी दिया।
हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन ( हसला ) ने पिछली बार भी पत्र के माध्यम से विभाग और सरकार के समक्ष ड्यूटीओं में पाई गई विसंगतियों से अवगत करा दिया था। इस बार भी मुख्य सचिव हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर एहतियातन सभी अध्यापकों को वैक्सीन लगवाने, पदक्रम अनुसार ड्यूटी लगाने, अध्यापकों को फ्रंट लाइन वर्कर्स का दर्जा देते हुए महामारी की चपेट में आने पर इलाज का खर्च सरकार द्वारा वहन करने, कोविड संक्रमण के चलते अध्यापक की मृत्यु हो जाने पर एक करोड़ रुपये सरकार द्वारा देने की मांग रखी थी। ज्ञात है कि इस बार वायरस संक्रमण के चलते शिक्षा विभाग से ही सैकड़ो कर्मचारियों की जान जा चुकी है और इसके बावजूद सरकार वैक्सीनेशन की दो डोज के बिना और बिना उचित प्रशिक्षण के अध्यापकों को मौत के मुहं में धकेलने पर अड़िग है।
सरकार द्वारा ज़िला भिवानी में अध्यापकों की ड्यूटी कोविड सैंपलिंग में लगा गई है जिसमें अध्यापक वर्ग सक्षम नहीं है। ऐसा ही एक उदाहरण हिसार ज़िले का है जहां अध्यापकों की ड्यूटी लैबोरेटरी में लगाना साक्षात मौत के मुहं में धकेलने जैसा है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा पंचायत चुनावी ड्यूटी में लगाए गए लगभग 700 अध्यापकों की मौत हो गई थी।और अब हरियाणा में भी ग्रामीण जनरल हैल्थ चेकउप स्कीम अभियान के तहत लगभग 7000 अध्यापकों की ड्यूटी बिना वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल के लगाई जा रही है जबकि दल के बाकी सदस्यों जैसे आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, एएनऍम आदि को काफी समय पहले वैक्सीनेशन दिया जा चुका है।
राज्य प्रेस सचिव अजित चंदेलिया ने बताया कि मीटिंग में सम्मिलित सभी जिला प्रधानों ने आम सहमति से एक बार फिर से सरकार से अपील करने को कहा है कि सबसे पहले सरकार प्राध्यापको को वैक्सीन की दोनो डोज लगाए, एंटीबाडी बनने के अंतराल तक फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ ड्यूटी ना लगाए और साथ ही उचित प्रशिक्षण भी दे अन्यथा हसला को मज़बूरन सभी 22 जिलों में लगाई गई ड्यूटियों का विरोध करना पड़ेगा।