ऐसे कैसे थमेगा कोरोना का कहर : नियमों की उडी धज्जियां, सब्जी मंडी में फुल भीड़ !

गुरुग्राम : गत 10 मई की सुबह से प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन का नाम बदलकर ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ कर दिया और इसे 17 मई की सुबह तक बढ़ा दिया है। लेकिन प्रदेश में सबसे संक्रमित जिला गुरुग्राम में ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के नियमों को जमकर तोड़ा जा रहा है।
जहां सड़कों पर वाहनों की काफी संख्या दिखाई दे रही है, वहीं जिला की सब्जी मंडियों में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। सबसे अधिक बुरा हाल खांडसा सब्जी मंडी में देखा जा रहा है, जहां सुबह 4 बजे से 10 बजे तक हजारों लोग सब्जियों के लिए पहुंचते हैं।
इसके अलावा दूसरे प्रदेशों के लोग भी बड़ी संख्या में इस दौरान शामिल रहते हैं। बुधवार को खांडसा मंडी का जायजा लिया तो देखा कि संक्रमण की चेन टूटती नजर नहीं आ रही है, बल्कि संक्रमण की रफ्तार और बढ़ सकती है।
गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। पिछले 42 दिन में गुरुग्राम में 101646 नए केस मिले हैं। जबकि जिला में कुल केस का आंकड़ा बढ़कर 164657 पहुंच गया है। इस दौरान 257 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी हैं। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल से किए गए अंतिम संस्कार की बात करें तो इस दौरान दो हजार से अधिक मौतें हुई हैं। लेकिन संक्रमण को लेकर लोग थोड़ा भी सजग नजर नहीं आ रहे हैं। 42 दिन में एक लाख से अधिक नए पेशेंट मिलना अपने आपमें किसी एक जिला में रिकॉर्ड है। लेकिन अभी भी लोगों में संक्रमण कोई डर नजर नहीं आ रहा है।