आरटीआई एक्टिविस्ट धींगड़ा के खिलाफ अवैध वसूली का एक और केस दर्ज !

गुरुग्राम : पंद्रह करोड़ के बैंक घोटाले में गिरफ्तार आरटीआई एक्टिविस्ट हरेंद्र धींगड़ा के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। अवैध वसूली के मामले में यह एफआईआर एक बैंक्वेट हाॅल संचालक की शिकायत पर दर्ज की गई है।
सेक्टर 18 थाने में दर्ज ताजा एफआईआर में संजीव कुमार नामक बैंक्वेट संचालक ने आरोप लगाया कि 3 साल पहले अवैध बैंक्वेट हाॅल से संबंधित मामला हरेंद्र धींगड़ा ने उठाया था। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए अनेक बैंक्वेट हाॅल को सील कर दिया गया था। इसी क्रम में हरेंद्र धींगड़ा ने उससे 50 लाख रुपये मांगे थे। साथ ही धमकी भी दी थी कि बैंक्वेट हाॅल चलाना है तो मंथली देनी पड़ेगी। मामले में दोनों के बीच समझौता हो गया था और उसने 5 लाख रुपये हरेंद्र धींगड़ा को दे दिए थे। आरोप है कि इसके बाद भी धींगड़ा उसके ऊपर और पैसा देने का दबाव बना रहा था। हरेंद्र धींगड़ा ने उसे यह कहकर भी रौब दिखाया था कि उसे कई अधिकारी भी मंथली देते हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 18 थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।