ग्राम सचिव गजेंद्र मदान का कोरोना से निधन, बीडीपीओ व स्टाफ ने मौन धारण कर दी श्रद्धांजली !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : बीडीपीओ कार्यालय फर्रुखनगर में कार्यरत ग्राम सचिव गजेंद्र सिंह मदान का कोरोना के कारण निधन हो गया है। उनके देहांत पर खंड कार्यालय परिसर में बीडीपीओ, ग्राम सचिव, जेई व अन्य स्टाफ सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण करके स्व. गजेंद्र मदान को श्रद्धांजली अर्पित की।
बीडीपीओ अंकित चौहान ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है कि ग्राम सचिव गजेंद्र मदान का कोरोना के चलते देहांत हो गया है। गजेंद्र मदान ईमानदार व मेहनती थे । डयूटी के प्रति वह सदा सजग रहते थे। जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाती उसकों पूरा करके ही दम लेते थे। काफी मिलनसार स्वभाव के थे। कोरोना महामारी ने एक अच्छा साथी छीन लिया है। उनकी भरपाई करना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि गजेंद्र मदान का जन्म 1 अप्रैल 1989 को हुआ था। वह जिला झज्जर के गांव तोए दादरी में रहते थे।
वर्ष 2012 में ग्राम सचिव के पद पर उनकी पहली जोइनिंग फर्रुखनगर बीडीपीओ कार्यालय में हुई थी। करीब 9 वर्ष तक उन्होंने फर्रुखनगर खंड के विभन्न ग्राम पंचायतों में बतौर ग्राम सचिव कार्य किया। उन्होंने बताया कि गजेंद्र मदान पिछले एक सप्ताह से कोरोना महामारी से संक्रमित थे। जो बहादुरगढ के किसी अस्पताल में उपचाराधीन थे। बुधवार को कोरोना के चलते उसका देहांत हो गया। इस मौके पर एसईपीओ सुरजीत सिंह, शिव कुमार यादव, अनिल यादव, शीशपाल गुर्जर, बलवान सिंह यादव, कुलदीप कटारिया, लेखाकार प्रेमलता, गगनदीप यादव, संदीप कुमार, पंकज शर्मा, कुलदीप कुमार, पंकज कुमार, लक्ष्मण सिंह सिसोदिया, देवानंद आदि मौजूद थे।