घरों में रहने से ही कोरोना की महामारी से बचा जा सकता है : जरावता
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए सब सेंटरों अंर्तगत आने वाले गांवों में 45 वर्ष से अधिक आयु के महिला पुरुषों को क्रम वाईज वैकसीन लगाई जाये। 18 से 45 वर्ष के लोगों को वैकसीन लगाने की सरकार की योजना ऑन लाइन पंजीकरण की है। कोरोना जांच भी सब सेटरों पर ही की जाए।
यह बात पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने बुधवार को सरकारी अस्पताल फर्रुखनगर में चिकित्सकों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी अंकित चौहान से कहा कि सभी ग्राम सचिवों को तीन तीन गांवों पर डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके उसकी सूचि तैयार करके एसडीएम पटौदी को सौंपे। सभी गांवों में जगह चिंहित करके आईसोलेशन सेंटर बनाने है। सचिव बीडीडीपीओं को कोडीनेटर करेगा। सरकार की किट भी आने वाली है उन्हें वितरण भी करना है। वैकीनेशन, सेनीटाईजेशन भी किया जाना है, टीकरी पहरा भी लगाया जाना है। माईक्रो लेवल पर आईशोलेशन सेंटारों पर शौचालय, साफ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, चिकित्सकों द्वारा दी गई दवाईया भी होनी अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा सकारात्मक कदम उठाये जा रहे है। जरुरत है सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करना। सभी अधिकारी , कर्मचारी, चिकित्सक इस बात पर विशेष ध्यान दे कि लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए उन्हें मास्क लगाने, एक दूसरे से उचित दूरी बनाये रखने के लिए जागरुक करे। जागरुकता और घरों में रहने से ही इस महामारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकले। दुकानदारों को भी चाहिए कि वह लोक डाउन के नियमों का पालन करे सरकार द्वारा निधार्रित विशेष आवश्यकताओं वाली वस्तुओं की दुकाने खोले। दुकानों पर भीड ना होने दे। हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि हमें अपना जीवन तो बचाना ही है साथ में दूसरों का जीवन भी सुरक्षित रखना है। यह तब ही संभव है जब हम घरों में ही रहे, छोटी मोटी बीमारी होने पर तुरंत चिकित्सकों से राय सुमारी करे और उनके द्वारा दिए गई सलाह का पालन करते हुए सुरक्षित जीवन व्यतीत करे।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से जो जाने जा रही है उनकी भरपाई करना तो संभव नहीं है, लेकिन कोरोना संक्रमण को बढने से रोकने में तो हम सभी प्रयास कर सकते है। उन्होंने डा. रणविजय यादव से अस्पताल में लागाई जा रही वैकसीन, कोरोना के किए जा रहे टेस्टो, स्टाफ सदस्यों की कमी, सब सेंटारों कर हालातो के बारे में बिस्तार से जानकारी ली और कहा कि किसी भी हैल्थ सेंटर पर दवाईयों और वैकसीन की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर कोरोना को प्रदेश से भगाने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटे हुए है। विधायक, सांसदों से ऑन लाइन बैठक करके क्षेत्र वाईज रिर्पोट ले रहे है। उन्होंने बताया कि सरकार की गाईड लाईनों का पालन करना ही जीवन सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के समान है। इस मौके पर एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार, बीडीपीओ अंकित चौहान, नायब तहसीलदार रण सिंह गौदारा, थाना प्रभारी सुरेश फौगाट, सीएचसी फर्रुखनगर के कार्यकारी एसएमओ डा. रणविजय यादव, एसईपीओ सुरजीत सिंह, सचिव गजराज सिंह यादव, बलवान सिंह आदि मौजूद थे।
