दिल्ली एयरपोर्ट से दबोचा हरियाणा सहित कई राज्यों का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सूबे गुर्जर !
-गैंगस्टर कौशल की गिरफ़्तारी के बाद संभाल रहा था गैंग की कमान
गुरुग्राम : हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित कई राज्यों की पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना कुख्यात गैंगस्टर सुबे गुर्जर को एसटीएफ ने दिल्ली एयरपोर्ट से आखिरकार उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वो कही भागने की फ़िराक में था। गैंगस्टर सुबे गुर्जर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण, फिरौती सहित दो दर्ज़न से अधिक मामलों में वांछित था और उस पर कुल साढ़े सात लाख का इनाम घोषित कर रखा था। हरियाणा सहित कई राज्यों की पुलिस के लिए गैंगस्टर सूबे गुर्जर सिरदर्द बना हुआ था।
हत्या के प्रयास, फिरौती, रंगदारी, लूट सहित कई मामलों के लिए कुख्यात गैंगस्टर सूबे गुर्जर को पकड़ने के लिए पिछले कई सालों से गुरुग्राम पुलिस क्राइम ब्रांच की सभी टीमें लगी हुई थीं। फरवरी, 2019 के दौरान उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई थी तो उसके परिजनों ने कोर्ट से स्टे ले लिया था। टॉप-10 मोस्ट वांटेड की सूची में सूबे गुर्जर का नाम सबसे ऊपर था। वर्ष 2018 के दौरान गांव मानेसर निवासी सुमेर यादव नंबरदार की हत्या में भी उसकी भूमिका सामने आई। थी। इससे पहले गांव ततारपुर के पूर्व सरपंच संजय प्रधान की हत्या में भी सूबे गुर्जर का ही नाम सामने आया था।
