गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित कृति अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 6 मरीजों की मौत !

गुरुग्राम : दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट जारी है। गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित कृति अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण 6 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले भी गुरुग्राम के कथूरिया अस्पताल में चार मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई थी।
आज गुरुग्राम में हालत यह है कि शहर में कई हजार मरीजों को आक्सीजन बेड की सख्त जरूरत है लेकिन कोई विकल्प नहीं है। हर रोज छोटे-छोटे अस्पतालों की तरफ से शिकायत आ रही है कि समय पर गैस सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं। बड़ी भाग-दौड़ करने के बाद कुछ सिलेंडरों का प्रबंध हो पा रहा है। छोटे अस्पतालों में हालत यह है कि मरीज के स्वजन स्वयं भी अपने मरीज के लिए आक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए मारे-मारे भटकते रहते हैं।
ये छह मौतों का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने चुप्पी साध ली है और सम्बंधित प्राइवेट अस्पताल में कुछ बोलने को तैयार नहीं है | अस्पताल की डायरेक्टर डॉ स्वाति सिंह राठौर जो कि भाजपा महिला मोर्चा की वॉइस प्रेजिडेंट बताई जा रही है ने फ़ोन ही नहीं उठाया और इस मामले को रफा दफा करने में जुटी है | छह कोरोना संक्रमित मरीजों की दर्दनाक मौत से, मृतकों के परिजनों में गुस्सा है ओर वे जिला प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं | पुलिस जांच अधिकारी सुब इंस्पेक्टर दलीप सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है ओर वे जांच कर रहे है लेकिन ये सच है कि कृति अस्पताल में भर्ती 6 मरीजों की मौत हुई है|