गुरुग्राम के सदर बाजार के समीप तीन दुकानों में लगी भीषण आग !

गुरुग्राम : गुरुग्राम के सदर बाजार के समीप बुधवार शाम एक पेण्ट एंड हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जल्द ही दुकान के बाहर तक फैल गईं। इस आग से पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धीरे-धीरे आग ने तीन और दुकानों को लपेटे में ले लिया | खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी था हालाँकि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है |
मिली जानकारी के अनुसार, सदर बाजार इलाके की सुमित हार्डवेयर एजेंसी में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई। दुकान के बराबर में भोजराज टिम्बर, दीपक प्लाईवुड और पीछे एक टायर की भी शॉप आग की चपेट में आ गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।
हादसे में अभी तक किसी भी जनहानि की कोई खबर नहीं है। आग पर काबू पाने की कोशिश जा रही है। खबर लिखे जाने तक गैस में आग की लपटें तेजी से उठ रही थीं। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।