कांग्रेस की फूट फिर उजागर : बीच सड़क पर ही भिड़ गए कैप्टन अजय और पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया !

गुरुग्राम : कांग्रेसी नेताओं की आपसी फूट एक बार फिर से सड़क पर आ गई । तीन अप्रैल को रोहतक में हुई घटना के विरोध में सोमवार दोपहर करीब एक बजे राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन देते जाते समय पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव व पूर्व खेल मंत्री सुखबीर कटारिया के बीच तीखी बहस आज लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी। कोंग्रेसियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया वर्ना हाथापाई की नौबत आने के पूरे चांस थे।
दरअसल, विवाद प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं को एकत्र करने के लिए जगह बदलने को लेकर हुआ। कैप्टन अजय यादव की ओर से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय में सुबह दस बजे बुलाया गया था। जबकि पूर्व मंत्री सुखबीर कटरिया की ओर से जारी मैसेज में सभी को सुबह 11 बजे मोर चौक के पास एकत्र होने का संदेश दिया गया था। कुछ कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो कुछ मोर चौक। ऐसे में सभी को एकत्र होने में काफी समय लग गया।
दोनों जगहों से कार्यकर्ता लघु-सचिवालय की ओर चले तो सौ मीटर पहले कैप्टन अजय यादव व सुखवीर कटरिया का आमना-सामना हुआ। कैप्टन तल्खी से जगह बदलने के लिए वजह पूछी तो सुखबीर ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया। जिसके बाद एक दूसरे का पार्टी में कद व कार्यकर्ताओं पर पकड़ की बात हुई और दोनों लाल-पीले हो गए।
कैप्टेन बोले जगह परिवर्तन किसी को बगैर बताए कर दिया गया। जिससे कार्यकर्ता भ्रमित हुए। जहां पर सुखवीर ने कार्यकर्ताओं को बुलाया वह खुद नहीं पहुंचे और उनके समर्थक भी नहीं आए। वही सुखबीर कटारिया ने कहा कोरोना संकट को देखते हुए जगह का परिवर्तन किया। कैप्टन साहब वरिष्ठ हैं बातचीत हुई थी कोई विवाद नहीं।