जिला न्यायालय परिसर में रक्तदान एवं जांच शिविर आयोजित, 85 यूनिट रक्त हुआ एकत्र

गुरुग्राम। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुरुग्राम ने रोटरी क्लब ऑफ गुरुग्राम, सिविल लाइंस के सौजन्य से जिला न्यायालय परिसर में रक्तदान, स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया | शिविर का उद्घाटन पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष राजन गुप्ता द्वारा किया गया।
इस मौके पर क्लब की प्रधान एडवोकेट सुमन दहिया ने बताया कि रक्तदान करने वालों में वकील, मुंशी, क्लर्क एवं आमजन बड़ी संख्या में शामिल थे। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रमोद गोयल, जिला और सत्र न्यायाधीश, गुरुग्राम एमएम ढोंचक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गुरुग्राम प्रदीप चौधरी एवं रोटरी क्लब की प्रधान एडवोकेट सुमन दहिया भी मौजूद रहीं। रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
इस मौके पर रोटेरियन पैट्रन रविंद्र जैन, संदीप अनेजा, अजय गुलिया, अजीत बहल, वीना गुप्ता राहुल सिंह, बीडी पाहूजा, उत्तम सिंह, बार प्रधान अभय दायमा, राहुल डागर, निकेश यादव व संदीप यादव आदि भी मौजूद रहे।