पानीपत के तीन मंजिला शॉपिंग मॉल में लगी आग !

पानीपत : पानीपत में मंगलवार रात आग का तांडव देखने को मिला। GT रोड स्थित सुविधा शॉपिंग मॉल में रात 2:10 बजे गार्ड ने आग देखी। मॉल मालिक की सूचना पर कुछ ही देर में पानीपत के साथ तीन जिलों की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। शटर और दीवार तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन मॉल में कपड़े होने के कारण आग भीषण होती चली गई। बुधवार सुबह 12 बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। 14 घंटे में आग ने 1800 वर्ग गज में बने तीन मंजिले मॉल को खाक कर दिया। मॉल के करीब 250 कर्मचारियों को रोजगार छिन गया। अभी तक आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है।