70 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : दोहली संघर्ष समिति के सौजन्य से फर्रूखनगर के झज्जर रोड स्थित छतरी कार्यालय परिसर में मंगलवार को हरियाणा राज्य रक्त संचार परिषद गुरूग्राम के सौजन्य से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । उसका शुभारम्भ मॉडल संस्कृति सी. सै. स्कूल फर्रुखनगर के प्रधानाचार्य डा. अभय सिहं ने फीता काटकर किया I उनके साथ जिला परिषद के उप प्रमुख संजीव राव, समाज सेवी डीपी गोयल, नवीन गोयल, चेयरमैन राजबीर सैहदपुर, संयोजक कृष्ण पंडित पातली मौजूद थे I
नागरिक अस्पताल गुरुग्राम व सीएचसी फर्रूखनगर के चिकित्सको की टीम द्वारा 70 यूनिट बल्ड लिया गया । रक्तदाताओ में पुलिस, प्रैस, राजनीतिक, वकील, समाजिक कार्यकर्ताओ सहित युवा नागरिक शामिल रहे । जिला उप प्रमुख संजीव राव ने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि शहरी ही नही ग्रामीण आंचल के युवाओं में जनहितार्थ जागरूक्ता आई है । इससे समाज में नए सवेरा का उजयारा हुआ है । रक्तदान करने से बड़ा को पुन्य का कार्य नही है । रक्तदान महादान है I सड़क दुर्घटनाए तेजी से बढ़ रही है । दुर्घटनाग्रस्त लोगों में खून की कमी हो जाती है I उनकी मदद करने के लिए इस प्रकार के रक्तदार शिविर जरूरत मंदों के लिए वरदान साबित हो रहे है I इसलिए हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि बिना किसी झिझक के रक्तदान करे । उन्होने बताया कि रक्तदान करने से कभी भी कमजोरी या अन्य किसी प्रकार की कमी नही आती है ।
इस मौके पर सरपंच इन्द्रजीत शर्मा, चौधरी धर्मपाल प्रधान पातली, अधिवक्ता संदीप यादव, डा० रमन, डा० अंजना, कॉउंसलर सुनीता गुलिया, सुलक्षणा, डा० कमलेश, अमित, विनोद, सुनील, राजबीर शास्त्री,सोनू प्रधान खेडा, अनिल कुमार, विक्रम शास्त्री, सरोज, सुरेन्द्र गौड सुल्तानपुर, रोहित शर्मा, जेजेपी नेता विरेश हंस, विकास खरब, प्रेम सैनी, कोच कुलदीप कटारिया, आषिश सैनी, प्रवीण अग्रवाल आदि मौजूद थे ।