द प्ले फिटनेस जिम का शुभारंभ

गुरुग्राम : प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान को बढ़ावा देने सैक्टर 69 के ट्यूलिप चौक क्षेत्र में द प्ले फिटनेस जिम का शुभारंभ वीरवार को केंद्र सरकार के फिट इंडिया अभियान की ब्रांड एंबेसडर श्वेता राठौड़ ने किया। उन्होंने कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देने के लिए अपने विचार रखे।
उनका कहना है कि फिटनेस के प्रति युवाओं में दिन-प्रतिदिन जागरूकता बढ़ रही है, लेकिन इसे और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। आज किसी भी खेल में व्यायाम या जिम करने का अपना महत्व है।इससे जहां शरीर हष्टपुष्ठ होता है, वहीं स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। यदि शरीर ही स्वस्थ नहीं रहेगा तो हम उन्नति नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बड़ी संख्या में युवा वर्ग स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होता जा रहा है और यही कारण है कि आज हमारा देश खेलों में अपनी पहचान बनाए हुए है। महिलाओं को भी इस क्षेत्र में आगे आना चााहिए। श्वेता राठौड़ ने जिम के संचालक सतीश यादव सहित वीर सिंह, अनिल बोकन व सत्यवान दायमा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ये सभी युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक कर रहे हैं, ताकि उनका भविष्य उज्जवल और स्वस्थ बन सके। सतीश यादव ने कहा कि जिम में आने वाले लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं स्टीम रुम, प्रशिक्षक, बेहतर वातावरण आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।