किसान आंदोलन के समर्थन में जिला परिषद के उपाध्यक्ष समेत सात सदस्यों ने दिया इस्तीफा

यमुनानगर : जिला परिषद के उपाध्यक्ष अनिल संधू समेत सात सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सचिवालय में जाकर डीसी मुकुल कुमार को इस्तीफा सौंपा। जिप सदस्यों ने यह इस्तीफा किसान आंदोलन के समर्थन में दिया है। इस्तीफा देने के बाद सदस्यों ने सचिवालय में किसानों के समर्थन में नारेबाजी की। ध्यान रहे कि जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो जाएगा।
इस्तीफा देने वाले जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिल संधू, वार्ड छह से शमीम खान, वार्ड सात से कर्मवती, वार्ड नौ से शैंकी, वार्ड 10 से नवाब सिंह, वार्ड 14 से बहुजन समाज पार्टी के धर्मपाल तिगरा व वार्ड 15 से अशोक कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों का किसान शुरू से विरोध कर रहे हैं। इतनी ठंड में किसान दिल्ली बार्डर के अलावा प्रदेशभर के टोल प्लाजा पर धरना दे रहे हैं। ठंड के कारण अभी तक कई किसानों की मौत हो चुकी है। सरकार का किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं है। इतने दौर की बातचीत के बाद भी सरकार कोई समाधान नहीं निकाल पाई। इसलिए वह किसानों का समर्थन करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं वार्ड आठ में हुए उपचुनाव में जीत कर सदस्य बनी ममता द्वारा भी इस्तीफा देने की खबर आई। परंतु वह इन सदस्यों के साथ नहीं पहुंची।