चोरो ने लगाई भाजपा नेता की फैक्ट्री में सेंध
फरीदाबाद : भाजपा नेता की एनआईटी में बंद पड़ी फैक्ट्री का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने करीब आठ लाख रुपये का माल चोरी कर लिया। इसमें चार लाख रुपये कीमत के एक, दो व पांच के सिक्के शामिल थे। एसजीएम नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एनआइटी-3 निवासी ओमप्रकाश ढींगड़ा ने शिकायत में कहा है कि उनकी मशीनों के कलपुर्जे बनाने की फैक्ट्री है। साल 2014 से फैक्ट्री बंद है और वे समाजसेवा में जुटे हैं। फैक्ट्री में सभी मशीनें और तांबे व एल्युमीनियम का कच्चा व तैयार माल ज्यों की त्यों रखा हुआ है। ओमप्रकाश पानी का एटीएम भी चलाते हैं, जिसमें एक, दो व पांच रुपये के सिक्के काफी मात्रा में आते हैं। उनका कहना है कि पानी के एटीएम से करीब चार लाख रुपये के सिक्के एकत्र हो गए थे, जिन्हें बैंक नहीं ले रहा था। सिक्के भी उन्होंने फैक्ट्री में रखवाए हुए थे। रात में चोर ताला तोड़कर फैक्ट्री में घुस गए और तांबे, एल्युमीनियम से बना सामान व चार लाख रुपये के सिक्के चोरी कर लिए। बंद होने के कारण ओमप्रकाश ढींगड़ा ने कुछ दिनों बाद फैक्ट्री खोला तो चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। मौके पर पड़ताल के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।