घरेलू हिंसा : दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल ने पति के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने अपने पति के खिलाफ जाफरपुरकलां थाना में शिकायत दी है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी शादी को करीब दो दशक बीत चुके हैं। पति चार वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए हैं। लेकिन इस बीच उनका बर्ताव काफी आक्रामक हो गया है। वे मारपीट करते हैं। विगत वर्ष भी उन्होंने मारपीट की थी, लेकिन तब समझौता हो गया। लेकिन उनकी हरकतें जारी रहीं। वे पैसे की मांग करते रहते हैं। धमकी देते हैं कि यदि पैसे नहीं दिए तो बदनाम कर दूंगा।
नौ जनवरी को भी पति ने मारपीट की। इस दौरान न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि अशोभनीय हरकत की। बेल्ट से मारा और सुए से वार किया। सब्जी काटने वाले चाकू से भी वार करने की शिकायत महिला ने की। पति की मारपीट के बीच महिला किसी तरह से अपनी जान बचाकर निकली और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।