खुशखबरी…चंडीगढ़ पहुंची कोविल्ड की 12 हज़ार 500 खुराक !

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ को मंगलवार को कोविल्ड की 12 हज़ार 500 खुराक प्राप्त हो गयी हैं। इस टीके को जिला अस्पताल में स्टोर किया गया। जानकारी के अनुसार शहर को 1,250 शीशियां मिलीं, जिससे 12,500 खुराक बनती हैं। कोविशिल्ड वैक्सीन भारत के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से विकसित की गई है। टीके को जीएमएसएच-16, जीएमसीएच-32, सिविल अस्पताल-45, सेक्टर-22, मनीमाजरा, और सेक्टर- 49, पीजीआई की सिविल डिस्पेंसरी में भेजा जायेगा। वैक्सीन को 2-8 डिग्री सेंटीग्रेड में संग्रहित किया जा सकता है, और 28 दिनों के अंतराल में इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन के साथ दो खुराक में लेनी पड़ती हैं।